Sunday, February 26, 2017

ओ डमरू वाले

रूप मोहा ओ डमरू वाले,
कोयम्बटूर की धरती वाले,

न किया श्रृंगार कोई,
भभूत ही तो हो लगाये,

पर देख तेरी ड्योढ़ी पर,
चरणरज ले अँजुलि भर,

पृथ्वी आयी,आकाश आया,
आस आयी,   नये युग का

छोड़कर दिनचर्य अपनी,
प्रकृति का सौंदर्य आया,

अर्ज में अपना रूदन ही है,
हरहर देव  तुमसे आस जगी है,

देश न हो पराभूत फिर से,
आ लगा ले अंक ऐसे

मग में इसके पंक काले,
बचा ले आ के शेष वाले,

हर ले, अधम्म जो जम गया है,
चढ़ पाप तांडव कर रहा है,

कर के नर्तन व्यूह मिटा दे,
गत युग में जैसे वंशी वाले.

       - निलेश कुमार गौरव

Wednesday, February 15, 2017

Infallibility Of All Thoughts!

"Infallibility Of All Thoughts! "

We can confront enemy nations,
but not the enemies' thought-lines !

Borders insulate the countries,
but not the vestige
of beliefs that straddle at ease.

Is it a noble guideline
or our solemn 'ideal' ?

That all ideologies ,good or evil, should be respected,
and not be fought n berated !

Nilesh Kumar Gaurav